कुछ दिनों से यह शुरू हुआ है. बच्चों में इसका टीकाकरण काफी लाभप्रद होगा. इंसेफेलाइटिस में मच्छर के काटने से बुखार होता है, जो ब्रेन मेंसूजन पैदा करता है. इससे बच्चों में गंभीर स्थिति बन जाती है. उसका समय पर इलाज नहीं किया गया, तो जानलेवा हो सकता है. ऐसे में टीकाकरण जरूरी है. मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलीना टुडू, डॉ अरुण कुमार, डब्लूएचओ पदाधिकारी रांची डॉ मनोज कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ पदाधिकारी बोकारो डॉ मृत्युंजय सिंह, डीपीएम बोकारो रवि शंकर आदि मौजूद थे.
Advertisement
जापानी बुखार के टीकाकरण में कोई संदेह न करें
बोकारो: जापानी बुखार (इंसेफेलाइटिस) के टीकाकरण अभियान पर किसी को कोई संदेह नहीं करना चाहिए. लगातार जापानी बुखार के मिल रहे मरीज को लेकर सावधानी बरती जा रही है. इससे निजात दिलाने के लिए 15 दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद अभियान को नियमित टीकाकरण में बदल दिया जायेगा. झारखंड के कई […]
बोकारो: जापानी बुखार (इंसेफेलाइटिस) के टीकाकरण अभियान पर किसी को कोई संदेह नहीं करना चाहिए. लगातार जापानी बुखार के मिल रहे मरीज को लेकर सावधानी बरती जा रही है. इससे निजात दिलाने के लिए 15 दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद अभियान को नियमित टीकाकरण में बदल दिया जायेगा. झारखंड के कई जिलों में नियमित टीकाकरण में इंसेफेलाइटिस टीका को शामिल किया गया है. इस दौरान स्कूली विद्यार्थी, आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे व घर-घर जाकर टीका लगाया जा रहा है. यह जानकारी मंगलवार को कैंप दो सीएस कार्यालय में सिविल सर्जन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
बच्चों में टीकाकरण काफी लाभप्रद : शिशु रोग विशेषज्ञ सह अस्पताल डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने कहा : जिस तरह बीमारियों का प्रभाव बढ़ रहा है. उसी प्रकार दवाओं का उपयोग किया जा रहा है. जापानी बुखार का प्रकोप बोकारो में पहले नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement