14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू नहीं हो सका कॉपी मूल्यांकन का कार्य

बोकारो : ससमय कॉपी नहीं पहुंचने के कारण बुधवार से होने वाले मैट्रिक व इंटर के कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका. बुधवार की शाम तक बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल में बने मैट्रिक के मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी नहीं पहुंची थी. वहीं इंटर के एक केंद्र व मैट्रिक के एक केंद्र पर […]

बोकारो : ससमय कॉपी नहीं पहुंचने के कारण बुधवार से होने वाले मैट्रिक व इंटर के कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका. बुधवार की शाम तक बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल में बने मैट्रिक के मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी नहीं पहुंची थी. वहीं इंटर के एक केंद्र व मैट्रिक के एक केंद्र पर मंगलवार की शाम में कॉपी पहुंची थी. दूसरी ओर जैक द्वारा नये नियमों के कारण भी मूल्यांकन कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है.

वीक्षकों का प्रतिनियुक्ति पत्र मिला : कॉपी मूल्यांकन के लिए जैक से वीक्षकों की सूची मंगलवार को डीइओ कार्यालय में पहुंची. उसके बाद संबंधित शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पत्र बांट दिया गया है. बुधवार को भी डीइओ कार्यालय में शिक्षकों की भीड़ लगी रही .

डीइओ ने दिया मूल्यांकन टिप्स : डीइओ महीप कुमार सिंह ने रामरूद्र प्लस टू स्कूल पहुंचकर वीक्षकों को मूल्यांकन के लिए जैक से जारी निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी. डीइओ ने सभी हेड एक्जामनरों को नियमों को पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

सभी केंद्रों में बायोमीट्रिक्स सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल तीन केंद्रों पर मूल्यांकन होगा. इसमें दो केंद्र पर पूर्व से बायोमैट्रिक मशीन लगी है. गुरुवार से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो जायेगा. सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया जायेगा.

महीप कुमार सिंह, डीइओ, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें