घटना सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे की है. घटना में चालक वैन के अंदर फंस गया था, जिसे पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामानंद सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला. फिर सभी को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, तीनों खतरे से बाहर बताये जाते है.
घटना में वैन चालक संदीप कुमार यादव (30 वर्ष), मंटू प्रसाद केशरी (30 वर्ष) व पिंटू कुमार घायल हुए हैं. सभी चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया गांव के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर से पिकअप वैन करैला लेकर हज़ारीबाग जा रही था. पेटरवार पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.