Advertisement
भारतीय भाषाओं में मधुरतम है मैथिली
बोकारो : मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से बोकारो क्लब में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्णिम मिथिला महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि डीसी राय महिमापत रे, बीएसएल इडी आरआर कृष्णास्वामी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने महाकवि विद्यापति के चित्र पर पुष्पार्चन किया. […]
बोकारो : मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से बोकारो क्लब में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्णिम मिथिला महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व विशिष्ट अतिथि डीसी राय महिमापत रे, बीएसएल इडी आरआर कृष्णास्वामी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने महाकवि विद्यापति के चित्र पर पुष्पार्चन किया.
परिषद अध्यक्ष विजय कुमार झा व महासचिव हरिमोहन झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने मिथिला परंपरानुसार अतिथियों को पाग-डोपटा पहनाकर सम्मानित किया. समापन समारोह की शुरुआत बीके पाठक व योगेंद्र मिश्र ने मंगलाचरण से की. मुख्य अतिथि विधायक श्री नारायण ने कहा : मैंने मिथिला की परंपरा, संस्कृति, रहन-सहन आदि को काफी करीब से देखा है. पूरी दुनिया में हजारों भाषा हैं. मैथिली ही है, जो सभी भाषाओं में शहद की तरह मधुरतम है. डीसी श्री रे ने परिषद की स्वर्ण जयंती पर बधाई दी. उद्घाटन सत्र का संचालन श्रवण कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन एसएन दास ने किया.
देर रात तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला : समारोह में पल्लवी, आंचल, आयुषी व तनीशा की टीम के जय-जय भैरवि गीत पर नृत्य, रांची की ज्योति मिश्र व रूपा चौधरी ने गीत पेश किये.
गायिका गौरी झा, पंडित राणा झा, अरुण पाठक ने अपनी रचनाएं सुनायी. स्व बाबू साहब चौधरी द्वारा रचित नाटक ‘कुहेस’ का मंचन मुख्य आकर्षण रहा. देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा. मौके पर बटोही कुमार, राजेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, शंभु झा, बौआ झा, ननू झा, मोहन झा, सुनील मोहन ठाकुर, अभय कुमार झा, चतुरानंद पाठक, गिरिजानंद मिश्र, अमरजी चौधरी, प्रकाश, विवेकानंद, पम्मी, अंजली, पूनम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement