21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीरा चास : मंदिर की दान पेटी चोरी

बोकारो. चीरा चास के कुंज विहार कॉलोनी स्थित सोमनाथ मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात दान पेटी की चोरी कर ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को गुरुवार की सुबह मिली. लोगों ने इस बात की सूचना चास थाना को दी. चास थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस […]

बोकारो. चीरा चास के कुंज विहार कॉलोनी स्थित सोमनाथ मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात दान पेटी की चोरी कर ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को गुरुवार की सुबह मिली. लोगों ने इस बात की सूचना चास थाना को दी. चास थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस के अनुसार, मंदिर के दान पेटी में लगभग 11 हजार रुपया नकद था. चोर दान पेटी को उखाड़ कर अपने साथ ले गये हैं.
रिलांयस पेट्रोल पंप के जेनेरेटर की बैटरी चोरी : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 32 किनारे डेमोडीह गांव के निकट रिलांयस पेट्रोल पंप के दो जेनेरेटर की बैटरी की चोरी हो गयी है. घटना की सूचना पंप के संचालक चास के सरदार कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह ने गुरुवार को स्थानीय चास मु. थाना में दी है.
मोबाइल चोरी : माराफारी थाना क्षेत्र की झोंपड़ी कॉलोनी के निवासी शशि कुमार सुमन की मोबाइल रात के समय आवास से चोरी हो गयी. श्री सुमन के अनुसार, रात के समय अज्ञात चोरों ने खिड़की से मोबाइल चोरी कर ली. घटना की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें