7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ : नये नियम से सिर्फ 4.5 प्रतिशत ग्राहकों को परेशानी

बोकारो: एक अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों में कुछ बदलाव किया है. नये नियम के अनुसार ग्राहक शाखा से सिर्फ तीन बार ही फ्री डिपॉजिट कर पायेंगे. इसके बाद के हर डिपॉजिट पर कम से कम 50 रुपया शुल्क लेने की बात है. इसके अलावा एटीएम के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाने […]

बोकारो: एक अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों में कुछ बदलाव किया है. नये नियम के अनुसार ग्राहक शाखा से सिर्फ तीन बार ही फ्री डिपॉजिट कर पायेंगे. इसके बाद के हर डिपॉजिट पर कम से कम 50 रुपया शुल्क लेने की बात है. इसके अलावा एटीएम के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाने की कोशिश की गयी है. होम एटीएम से प्रति माह पांच व नन होम एटीएम से तीन निकासी को मुफ्त रखा गया है. इसके बाद होम एटीएम से 10 व नन होम एटीएम से 20 रुपया प्रति ट्रांजेक्शन की बात कही गयी है.
नये नियम से आम लोगों पर भार की बात कही जा रही है. हर ग्राहक को इस परेशानी से जोड़ कर दिखाने की कोशिश हो रही है. लेकिन, बोकारो में मात्र 4.5 प्रतिशत ग्राहक ही इस नियम से परेशान होंगे.बोकारो जिला में एसबीआइ के 04 लाख 70 हजार ग्राहक हैं. इनमें से 22 हजार 200 से अधिक लोग महीना में तीन से ज्यादा बार अकाउंट डिपोजिट करते हैं. एटीएम की बात की जाये तो जिला में एसबीआइ के लगभग 98 प्रतिशत ग्राहकों के पास एटीएम की सुविधा है. लेकिन इनमें से मात्र 17 प्रतिशत ग्राहक ही पांच बार से अधिक होम एटीएम व तीन बार से अधिक नन होम एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. मात्र 80 हजार 900 के करीब लोग इस नियम के दायरे से नुकसान में रहेंगे.
शहरी + अर्द्धशहरी + ग्रामीण = बोकारो
बैंकिंग सेक्टर के हिसाब से बोकारो जिला में शहरी, अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्र आते हैं. एक अप्रैल से शहरी क्षेत्र के बैंक में 3000, अर्द्धशहरी क्षेत्र में 2000 व ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपया न्यूनतम बैलेंस रखने की बात कही गयी है. बैंक अधिकारी की माने तो जनधन योजना के तहत खुलाये गये खाता को इस नियम से दूर रखा गया है. जनधन खाता को नियम से बाहर रखने के बाद एसबीआइ ग्राहकों का औसत ग्राफ 5000 रुपया है. ऐसे में न्यूनतम बैलेंस का नियम शायद ही किसी को परेशान कर सकता है. अधिकारियों के अनुसार मिनिमम बैलेंस का नियम पहले भी था. इससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. ग्राहक यदि मिनिमम बैलेंस को रखने में असमर्थ हैं, तो उनके लिए बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट की सहूलियत भी दी गयी है. इसमें कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें