17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय संपदा की बंदरबांट देश के साथ धोखा : गांगुली

सेक्टर तीन डी कार्यालय में एटक की बैठक बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ की बैठक रविवार को सेक्टर तीन डी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मजदूर नेता प्राण सिंह ने की. एटक प्रदेश महामंत्री पीके गांगुली ने मजदूरों के अधिकार को लेकर विस्तार से चर्चा की. कहा : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की बिक्री […]

सेक्टर तीन डी कार्यालय में एटक की बैठक
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ की बैठक रविवार को सेक्टर तीन डी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता मजदूर नेता प्राण सिंह ने की. एटक प्रदेश महामंत्री पीके गांगुली ने मजदूरों के अधिकार को लेकर विस्तार से चर्चा की.
कहा : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की बिक्री व विनिवेश देश व जनता की संपदा की बंदरबांट व राष्ट्र के साथ धोखा है. देश के करोड़ों लोगों के टैक्स व मेहनत से 200 से अधिक मुनाफा कमाने वाली सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है. नाम विनिवेश दिया जा रहा है. जबकि यह काॅरपोरेट घरानों के हाथों बेची जा रही है. सेल के तीन स्टील प्लांटों को इसमें शामिल किया गया है.
चोर दरवाजे से काॅरपोरेट को घुसाने की साजिश : प्रतिष्ठानों में चोर दरवाजे से देश दुनिया के काॅरपोरेट को घुसाने की साजिश की जा रही है.
26 अक्तूबर 2016 को सर्वोच्च न्याय के फैसले ठेका मजदूरों के लिए समान काम के लिए समान मजदूरी भुगतान देश में लागू हो, आज तक ठेका मजदूर इसे लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. 11 अप्रैल को एटक पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करेगा. मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में रामाश्रय प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, बीके लाहिड़ी, सत्येंद्र, नरेंद्र कुमार, परशुराम शर्मा, रामाअगर सिंह, आइडी प्रसाद, प्राण सिंह, पप्पू, एसपी सिंह, जितेंद्र, मोइन आलम, शमीम, आनंद, शशि भूषण, अमित, उमेश प्रसाद, लखी राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें