14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन कुमार सिंह ने ग्रहण किया बीएसएल के सीइओ का पदभार

बोकारो: अनुतोष मैत्रा की सेवानिवृत्ति के बाद पवन कुमार सिंह ने बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ का पदभार ग्रहण कर लिया. श्री मैत्रा ने शुक्रवार को श्री सिंह को पदभार सौंप दिया. इससे पहले श्री सिंह अधिशासी निदेशक प्रभारी (संकार्य व परियोजनाएं) के तौर पर बीएसएल का नेतृत्व कर रहे थे. श्री सिंह के सीइओ […]

बोकारो: अनुतोष मैत्रा की सेवानिवृत्ति के बाद पवन कुमार सिंह ने बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ का पदभार ग्रहण कर लिया. श्री मैत्रा ने शुक्रवार को श्री सिंह को पदभार सौंप दिया. इससे पहले श्री सिंह अधिशासी निदेशक प्रभारी (संकार्य व परियोजनाएं) के तौर पर बीएसएल का नेतृत्व कर रहे थे. श्री सिंह के सीइओ बनने से अधिकारी व कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ है.
आरआइटी-जमशेदपुर से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग : आरआइटी-जमशेदपुर से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद श्री सिंह ने 24 जनवरी 1983 को बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग से अपने कैरियर की शुरुआत की. श्री सिंह ने बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्य करते हुए जून 2010 में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) के पद को सुशोभित किया.
मई 2012 में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), आइएसपी-बर्नपुर : मई 2012 में श्री सिंह को महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), आइएसपी, बर्नपुर की जिम्मेवारी सौंपी गयी. आइएसपी, बर्नपुर में कार्य करते हुए जनवरी 2016 में श्री सिंह को अधिशासी निदेशक (संकार्य) के महत्वपूर्ण पद पर पदोन्नति दी गयी. आइएसपी, बर्नपुर में संकार्य प्रभाग का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया. फुरसत के क्षणों में श्री सिंह को किताबें पढ़ना व पुराने गीत सुनना पसंद है.
नेतृत्व व अनुभव का लाभ बोकारो स्टील प्लांट को मिलेगा : 22 फरवरी को श्री सिंह ने बीएसएल में अधिशासी निदेशक प्रभारी (संकार्य एवं परियोजनाएं) के पद पर योगदान दिया. श्री सिंह का संयंत्र परिचालन के क्षेत्र में बीएसएल और आइएसपी, बर्नपुर में व्यापक अनुभव रहा है. श्री सिंह के कुशल नेतृत्व व अनुभव का लाभ बोकारो स्टील प्लांट को निश्चित तौर पर प्राप्त होगा और आने वाले समय में संयंत्र नयी ऊंचाइयों को छुएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें