9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों से सहयोग ले स्ट्रेस से बचें

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित आशा लता केंद्र के हेलन केलर सभागार में रविवार को निरोगज्ञान की ओर से ‘एक परहेज… सौ इलाज’ पर परिचर्चा की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजीएच के मनोचिकित्सक डॉ केएन ठाकुर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ टीएम सिंह, थाइराइड रोग विशेषज्ञ डॉ एमएल चौरडिया ने संयुक्त […]

बोकारो: सेक्टर पांच स्थित आशा लता केंद्र के हेलन केलर सभागार में रविवार को निरोगज्ञान की ओर से ‘एक परहेज… सौ इलाज’ पर परिचर्चा की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजीएच के मनोचिकित्सक डॉ केएन ठाकुर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ टीएम सिंह, थाइराइड रोग विशेषज्ञ डॉ एमएल चौरडिया ने संयुक्त रूप से किया. डॉ ठाकुर ने कहा : आज हर व्यक्ति तनाव में जी रहा है. आम बीमारियों की तरह तनाव को भी एक बीमारी की श्रेणी में रखा गया है.

स्ट्रेस से बचने के लिए चिकित्सकों का सहारा लेना चाहिए. अभिभावक बच्चों में भावना का प्रवाह करें. ऊंची शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान दें. उच्च शिक्षा के बाद युवा को सही दिशा नहीं मिलती है, तो वे हताश हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें एक नया विकल्प दें.

दवा उपयोग में भ्रम की स्थिति पर चिकित्सक से संपर्क करें : डॉ कुमार ने हृदय रोग के कारण व उपचार की जानकारी दी. डॉ सिंह ने विभिन्न प्रकार के होने वाले कैंसर रोग की जानकारी दी. साथ ही कहा कि समय पर पहचान के बाद कैंसर रोगी को आसानी से बचाया जा सकता है. डॉ चौरड़िया ने थाइराइड की सही जानकारी दी. साथ ही बचने के उपाय बताये. साथ ही दवा के उपयोग के दौरान भ्रम की स्थिति होने पर चिकित्सक से संपर्क करने को कहा. इससे पूर्व निरोग ज्ञान पत्रिका का अतिथियों ने विमोचन किया.

अध्यक्षता जीके उपाध्याय व संचालन प्रो पीएल वर्णवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव नीरज कुमार ने किया. मौके पर चास कॉलेज चास के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुनीता सिन्हा, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, निरोगज्ञान के मीडिया प्रभारी राजीव कुमार सिंह, डॉ रघुवर सिंह, डॉ पीसी ठाकुर, डॉ पंकज शर्मा, डॉ एसएम ठाकुर, प्रमोद कुमार, सुमन अग्रवाल, काजल भालोटिया, जया सिन्हा सहित चास-बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें