बेडरूम में दो तकिया खून से लथपथ मिले. गोपाल की मॉडल कलेक्शन दुकान में काम करने वाले स्टाफ दीपक ने बताया : सिटी सेंटर वाली दुकान में व्यवसाय की स्थिति ठीक थी, लेकिन जब से मॉल में गोपाल ने पत्नी के लिए दुकान ली थी. उनकी आर्थिक स्थित खराब होती जा रही थी. इसका जिक्र गोपाल ने कभी भी अपने स्टाफ से भी नहीं किया था. हर समय गोपाल मॉल वाली दुकान को लेकर चिंतित रहते थे. व्यवसायी का पैतृक आवास रांची के रातू रोड में है. व्यवसायी के परिवार के अन्य सदस्य बोकारो पहुंचे. घटना के बाद सेंटर मार्केट की सभी दुकानें बंद रही.
Advertisement
मॉल में आने के बाद बिगड़ी आर्थिक स्थिति
बोकारो: व्यवसायी गोपाल दास गांधी द्वारा पत्नी व पुत्र को जहर देने और स्वयं आत्महत्या करने की घटना ने पूरे स्टील सिटी के व्यवसायी वर्ग को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को दिनभर बोकारो से लेकर चास तक इसी घटना की चर्चा होती रही. घटना के बारे में जिसने सुनी, वही आवाक रह गया. […]
बोकारो: व्यवसायी गोपाल दास गांधी द्वारा पत्नी व पुत्र को जहर देने और स्वयं आत्महत्या करने की घटना ने पूरे स्टील सिटी के व्यवसायी वर्ग को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को दिनभर बोकारो से लेकर चास तक इसी घटना की चर्चा होती रही. घटना के बारे में जिसने सुनी, वही आवाक रह गया. घटना की सूचना परिवार के किसी सदस्य ने पुलिस को नहीं दी. सुबह 10 बजे के आस-पास पत्रकारों ने जब पुलिस को फोन कर घटना के बारे में पूछा तो पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो व्यवसायी का आवास नौकरानी ने पानी से साफ कर दिया था. पुलिस ने पूरे कमरा की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला.
स्वाभिमानी किस्म के व्यक्ति थे गोपाल
गोपाल के साला संजय सचदेवा ने बताया : उनके बहनोई काफी स्वाभिमानी किस्म के व्यक्ति थे. अपनी कोई भी परेशानी किसी को नहीं बताते थे. व्यवसाय खराब होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से उन्होंने किसी प्रकार कोई जिक्र नहीं किया या कोई मदद नहीं ली. अपनी परेशानी का जिक्र किये बिना उन्होंने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया. यह काफी दुखदायी है. व्यवसायी की एक छोटी पुत्री थी. उसकी मौत वर्ष 2005 में बीमारी के कारण हो गयी थी.
सिटी सेंटर में 1998 से है मॉडर्न कलेक्शन
मृतक व्यवसायी गोपाल दास गांधी का सिटी सेंटर स्थित इंडियन बैंक के निकट वर्ष 1998 से मॉडर्न कलेक्शन नामक रेडिमेड कपड़ा की दुकान है. व्यवसायी की पत्नी आशु गांधी का सेक्टर तीन स्थित बोकारो मॉल में फेमिना रेडिमेड (महिला गारमेंट्स) की दुकान है.
12वीं का छात्र है विनीत
व्यवसायी का पुत्र विनीत गांधी जीजीपीएस स्कूल की कक्षा 12 वीं का छात्र है. 12 वीं की परीक्षा चल रही है. सोमवार को विनीत की गणित विषय की परीक्षा थी.
पति सिटी सेंटर में करता था व्यवसाय पत्नी की मॉल में है दुकान
सेक्टर पांच के सेंटर मार्केट स्थित जिस प्लॉट में यह घटना हुई. उक्त प्लॉट में व्यवसायी गोपाल दास गांधी अपने पूरे परिवार के साथ प्रथम तल्ला में रहते हैं. व्यवसायी के आवास के ऊपरी तल्ला पर उनका साला संजय सचदेवा भी पूरे परिवार के साथ रहता है. व्यवसायी की पत्नी आशु का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. पत्नी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व पति ने बोकारो मॉल में दुकान ली थी. बोकारो मॉल में फेमिना रेडिमेड (महिला गारमेंट्स) नामक दुकान पर वह खुद बैठती थी. पति सिटी सेंटर में मॉर्डन कलेक्शन नामक रेडिमेड कपड़ा की दुकान चलाते थे. बोकारो मॉल की दुकान ठीक नहीं चल रही थी. इस कारण कुछ माह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी. इससे वह सदमे में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement