17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों के खाते में भेजें राशि

बोकारो : कैंप दो स्थित समाहरणालय के डीसी कक्ष में सोमवार को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : 31 मार्च के बाद सरकार द्वारा संचालित सभी राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभुकों के खाते में राशि भेजें. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश […]

बोकारो : कैंप दो स्थित समाहरणालय के डीसी कक्ष में सोमवार को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम) की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे ने की. कहा : 31 मार्च के बाद सरकार द्वारा संचालित सभी राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लाभुकों के खाते में राशि भेजें. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया.

कहा : सामाजिक सुरक्षा के तहत जितने भी पेंशनधारी पंजीकृत है. सबका खाता 21 मार्च को चलाये जा रहे विशेष अभियान में आधार व मोबाईल नंबर से लिंक करें. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि बिना आधार कार्ड वाले बच्चों की सूची तैयार करे. जल्द उनका आधार कार्ड बनवायें.

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी व यूआइडी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आधार पंजीकरण का कार्य 31 मार्च तक शत-प्रतिशत पूर्ण करें. अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जनधन योजना के तहत दिये गये रूपे कार्ड का परिचालन कराना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी अरुणा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें