पुल से होकर बुधवार को तीसरे दिन भारी वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. भारी वाहनों का परिचालन चंद्रपुरा व चंदनकियारी के रास्ते हो रहा है. बुधवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अशोका बिल्डकाॅन द्वारा किये जा रहे सीढ़ी निर्माण का निरीक्षण किया. साथ ही अशोका बिल्डकाॅन के तकनीकी दल के सदस्यों से पुल की स्थिति के बारे में पूछताछ की. उन्हें बताया गया कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. अगर बेयरिंग खराब हुआ है तो इसे बदल कर पुल पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है.
Advertisement
दिल्ली का तकनीकी दल आज करेगा तेलमच्चो पुल की जांच
चास: धनबाद-बोकारो को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल पर पड़ी दरारों की जांच करने राष्ट्रीय उच्च पथ नयी दिल्ली से एक तकनीकी दल नौ मार्च को आ रहा है. इसकी रिपोर्ट के बाद ही पुल को चालू करने या बंद करने का फैसला लिया जायेगा. फिलहाल एनएचआइ के निर्देश पर बुधवार को अशोका बिल्डकाॅन की ओर […]
चास: धनबाद-बोकारो को जोड़ने वाले तेलमच्चो पुल पर पड़ी दरारों की जांच करने राष्ट्रीय उच्च पथ नयी दिल्ली से एक तकनीकी दल नौ मार्च को आ रहा है. इसकी रिपोर्ट के बाद ही पुल को चालू करने या बंद करने का फैसला लिया जायेगा. फिलहाल एनएचआइ के निर्देश पर बुधवार को अशोका बिल्डकाॅन की ओर से पुल की जांच के लिए सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है.
खराब बीयरिंग और डिजाइन की होगी जांच : तकनीकी दल सबसे पहले पुल में लगे बेयरिंग की जांच करेगा. साथ ही पुल के डिजाइन की भी जांच होगी. 1984 में एनएच की ओर इस पुल का निर्माण कराया गया था. एक साल पूर्व इस पुल का स्थांतरण एनएचआइ को कर दिया गया था. लेकिन स्थानांतरण के समय पुल का डिजाइन सहित अन्य कागजात नहीं दिया गया था. छह मार्च को पुल जांच के समय एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सतेंद्र कुमार ने एनएच के अधिकारियों को फोन कर पुल के डिजाइन की मांग की थी. जानकारी के अनुसार एनएच के अधिकारियों ने कार्यालय में पुल का डिजाइन नहीं होने की सूचना दी थी. इसके कारण एनएचआइ के अधिकारी सही ढंग से पुल की जांच नहीं कर सके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement