-नया मोड़ स्थित होटल ब्लू डायमंड में हुई घटना
-गन मैन की लापरवाही से चली गोली
बोकारोः नया मोड़ स्थित होटल ब्लू डायमंड में शुक्रवार की रात एक विवाह समारोह के दौरान अचानक गनमैन की बंदूक से गोली चल गयी. इससे पांच लोग जख्मी हो गये. सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 1300 निवासी दीपक मिश्र की पुत्री शिखा कुमारी की शादी के लिए खूंटी (रांची) मिश्र टोला से बरात आयी थी. उ
सकी शादी कार्तिक मिश्र के पुत्र निशांत से तय हुई थी. विवाह समारोह के लिए होटल के पिछले भाग वाला हॉल बुक कराया गया था. रात साढ़े ग्यारह बजे बरात आयी. होटल के वेटर के अनुसार, दोनों पक्षों की तरफ से छह गन मैन बुलाये गये थे. बरात आगमन के समय जम कर आतिशबाजी व फायरिंग हुई. रात साढ़े बारह बजे के आसपास होटल के हॉल में वर माला का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक गनमैन एक हाथ में बंदूक थाम कर दूसरे हाथ से आइसक्रीम खाने का प्रयास कर रहा था. तभी दोनाली बंदूक की जंजीर से ट्रिगर दब गयी. बंदूक से निकल कर गोली फर्श पर लगी. इसके बाद गोली के छर्रा से वर व वधू पक्ष के पांच लोग जख्मी होगी.
ये हुए घायल
घायलों में सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 2159 निवासी देवी लाल नायक, जैनामोड़ के मिश्र साइड निवासी कुणाल मिश्र, सेक्टर 12 एफ निवासी मालती देवी, खूंटी के मिश्र टोली निवासी नीलम मिश्र व बालक विश्वजीत मिश्र शामिल हैं. विश्वजीत मिश्र को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अन्य का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
दो घंटे बाद पुलिस को मिली सूचना
शादी आये मेहमानों ने मामले को दबाना चाहा. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. घायलों को इलाज के लिए जब बीजीएच भेजा गया, तब रात ढाई बजे के आसपास पुलिस को घटना की सूचना मिली. वर पक्ष की नीलम मिश्र के पति विकास मिश्र के बयान पर बीएस सिटी थाना में आर्म्स एक्ट व प्राण घातक हमला का एक मामला अज्ञात अभियुक्त पर दर्ज किया गया है. विवाह में हो रहे वीडियो रिकॉर्डिग के आधार पर पुलिस गन मैन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.