बोकारोः सेक्टर तीन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 19 मई से चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शिक्षा वर्ग में शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों की क्लास ली. आरएसएस का उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार व झारखंड प्रांत का प्रथम व द्वितीय वर्ष का संघ शिक्षा वर्ग सविमं में चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए श्री भागवत शुक्रवार की शाम हीं बोकारो पहुंच गये थे. श्री भागवत शिक्षा वर्ग में 28 मई तक शामिल होंगे.
शनिवार से संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री भागवत के नेतृत्व में शुरू हुआ. श्री भागवत ने स्वयं सेवकों को शिक्षा वर्ग में राष्ट्र धर्म का पाठ पढ़ाया. देश भक्ति का जज्बा जगाया. एकजुट होने का आह्वान किया. ‘संघे शक्ति’ पर जोर दिया. शनिवार को ‘नमस्ते सदा बत्सले..’ प्रार्थना से शुरुआत हुई. स्वयं सेवकों को बौद्धिक व शारीरिक शिक्षा दी गयी. समाज, राष्ट्र और धर्म की बात बतायी गयी. सामान्य गतिविधियों में भारत व विश्व के सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनैतिक पहलुओं पर बौद्धिक चर्चा हुई.
स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन पर बल : शिविर में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन पर विशेष बल दिया जा रहा है. इसके लिए शारीरिक श्रैष्ठव के लिए प्रांगण में प्रभात काल व शाम में शारीरिक वर्ग का आयोजन हो रहा है. बौद्धिक व वैचारिक उत्कृष्ठता हेतु बौद्धिक वर्ग आयोजित किया जा रहा हैं. अर्थात तन व मन की शुद्धता पर खास जोर है.