14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लैट के यूजी में 200 और पीजी में 150 मार्क्स की होगी परीक्षा

बोकारो: देश के 19 लॉ विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होनेवाली क्लैट की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस परीक्षा से पांच वर्षीय अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में प्रवेश लिया जाता है. इस वर्ष चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी पटना द्वारा क्लैट का आयोजन किया जा रहा है. सीएनएलयू, पटना ने क्लैट […]

बोकारो: देश के 19 लॉ विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होनेवाली क्लैट की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस परीक्षा से पांच वर्षीय अंडर ग्रेजुएट लॉ कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में प्रवेश लिया जाता है. इस वर्ष चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी पटना द्वारा क्लैट का आयोजन किया जा रहा है.

सीएनएलयू, पटना ने क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों ही परीक्षाओं के क्वेश्चन पैटर्न जारी किया है. सूचना के मुताबिक यूजी कोर्स की परीक्षा 200 अंकों की होगी, जबकि पीजी कोर्स की परीक्षा 150 अंकों की ली जायेगी. दोनों ही परीक्षाएं दो घंटे की होगी. यूजी में 200 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. पीजी कोर्स में 150 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. ऐसा है पीजी परीक्षा पैटर्न पीजी परीक्षा के प्रश्नपत्र पैटर्न के अनुसार सवाल मल्टीपल च्वाइस वाले होंगे.
परीक्षा में 0.25 अंक नकारात्मक अंक के तहत काटे जायेंगे. दो घंटे की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जायेंगे. इसमें कंस्टीट्यूशनल लॉ से 50, ज्यूरिशप्रूडेंस से 50 व लॉ के अन्य विषयों से 50 सवाल होंगे. लॉ के अन्य विषयों के सेक्शन में कांट्रेक्ट लॉ, क्रमिनल लॉ, इंटरनेशनल लॉ, एनवायर्नमेंट लॉ व ह्यूमन राइट्स शामिल होंगे.
ऐसा रहेगा यूजी का प्रश्नपत्र
यूजी के प्रश्नपत्र में इंगलिश कांप्रिहेंसन से 40 अंक, करंट अफेयर सह सामान्य ज्ञान से 50 अंक, इलिमेंटरी मैथ्स से 20 अंक, लॉजिकल रिजनिंग से 40 अंक और लीगल एप्टीट्यूड से 50 अंक के सवाल होंगे. यहां भी नकारात्मक अंक का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें