10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस

चास : चास विद्युत विभाग ने मंगलवार को बालीडीह व चास थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और एक लाख 74 हजार रुपये जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह की अगुआई में बालीडीह थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 6:31 AM

चास : चास विद्युत विभाग ने मंगलवार को बालीडीह व चास थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और एक लाख 74 हजार रुपये जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह की अगुआई में बालीडीह

थाना क्षेत्र के मखदुमपुर व राजेंद्र क्षेत्रों में पुलिस के साथ की गयी छापामारी में पांच लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया. अभियान में संकुल उरांव, दशरथ सिंह आदि शामिल थे. शहरी सहायक विद्युत अभियंता पप्पू के नेतृत्व में चास थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर, चास बाइपास रोड व बाउरी मुहल्ला में चलाये गये छापामारी अभियान में तीन लोगों काे पकड़ा गया. विक्की अंसारी, शाहबुद्दीन खान, सलाउद्दीन, कृष्णा कुमार, अरविंद कुमार, अमोद कुमार चौधरी, राहुल कुमार, त्रिलोकी सिंह आदि पर केस दर्ज कराया गया है.

चंदनकियारी. भोजूडीह ओपी क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी कमलेश रजक व रामसेवक सिंह के खिलाफ को बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है.
चंदनकियारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता नरेंदर कुमार ने मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version