10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने की मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा

बोकारो: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो संवाद कर मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. इस क्रम में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया : मनरेगा के तहत 7100 डाेभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 2700 डोभा का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं 650 […]

बोकारो: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शुक्रवार को वीडियो संवाद कर मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. इस क्रम में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया : मनरेगा के तहत 7100 डाेभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 2700 डोभा का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं 650 डोभा का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

सीएस ने कहा : मार्च के प्रारंभ तक शत प्रतिशत डोभा पर कार्य शुरू हो जाना चाहिए. वहीं 1500 डोभा निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बताया : जिला में कुल 7654 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. अभी तक 83 प्रतिशत आवास का लेआउट के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है.

77 प्रतिशत का जिओ टैंगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. सीएस ने पंजीयन के संबंध में पूछा तो डीडीसी ने बताया : अब तक 93 प्रतिशत पंजीयन का कार्य पूर्ण हो चुका है. सीएस ने 15 दिन में पुन: समीक्षा करने की बात कहते हुए हर हाल में शत प्रतिशत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. वीडियो संवाद के दौरान मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी रूपेश दुबे के अलावा सभी बीडीओ व बीपीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें