दुर्घटना. चास में वैभव होटल के समीप पोल से टकरायी कार
Advertisement
बीजीएच के डाॅक्टर आनंद पुत्र-पुत्री समेत घायल
दुर्घटना. चास में वैभव होटल के समीप पोल से टकरायी कार पिता-पुत्र को एयर एंबुलेंस से कोलकाता भेजा गया, पुत्र की हालत गंभीर डॉ आनंद के मित्र का पुत्र भी घायल बोकारो : चास के वैभव होटल के समीप बुधवार की देर रात में हुई सड़क दुर्घटना में बीजीएच के जाने माने न्यूरो सर्जन डाॅ […]
पिता-पुत्र को एयर एंबुलेंस से कोलकाता भेजा गया, पुत्र की हालत गंभीर
डॉ आनंद के मित्र का पुत्र भी घायल
बोकारो : चास के वैभव होटल के समीप बुधवार की देर रात में हुई सड़क दुर्घटना में बीजीएच के जाने माने न्यूरो सर्जन डाॅ आनंद, उनके पुत्र आर्यन (11 वर्ष), पुत्री आरवी (06 वर्ष) व मित्र डाॅ सुजीत परेरा का पुत्र निशित जख्मी हो गये. बीजीएच में इलाज के बाद गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए डाॅ आनंद व उनके पुत्र को एयर एंबुलेंस से कोलकाता अपोलो अस्पताल भेजा गया. डाॅ आनंद, डाॅ सुजीत परेरा व डाॅ अनिंदो मंडल सपरिवार बुधवार की रात पिंड्राजोरा स्थित जायका रिसोर्ट गये थे. देर रात लगभग 11.35 बजे अपनी-अपनी गाड़ियों से बोकारो लौट रहे थे. चास में वैभव होटल के समीप एक ट्रेलर राणा प्रताप नगर की ओर जा रहा रहा था.
दूसरे साइड से आ रहे वाहन की लाइट के कारण ट्रेलर दिखायी नहीं दिया और अचानक ट्रेलर सामने आने के कारण डाॅक्टर आनंद की कार (जेएच 09 एबी- 6110) अनियंत्रित हो गयी और पोल से टकरा गयी. पीछे से आ रहे डाॅक्टर मित्रों व भोला नामक युवक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डाॅ आनंद के पैर व सिर में चोट आयी है. आर्यन के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसकी स्थिति गंभीर है. डॉ आनंद की पत्नी डाॅ अभिलाषा को मामूली चोट आयी है. निशित का पैर टूट गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर देर रात बीजीएच में डाॅक्टरों व उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया. डाॅ आनंद बोकारो में ही पले-बढ़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement