बोकारो : गरमी की छुट्टियों में के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रांची से छपरा व रांची से लखनऊ तक विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रांची से छपरा के बीच यह ट्रेन रांची से प्रत्येक बुधवार को 05 अप्रैल से 28 जून तक 13 फेरे लगायेगी. छपरा से यह प्रत्येक बृहस्पतिवार यानी 06 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन रांची से शाम 06:05 बजे खुलेगी
और अगले दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12:15 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से बृहस्पतिवार को दोपहर 02:00 बजे खुलकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 05:35 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए छपरा जायेगी.