धनबाद के कतरास, राम कनाली के युवक पर है आरोप
Advertisement
नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला दर्ज
धनबाद के कतरास, राम कनाली के युवक पर है आरोप बोकारो : चास के योधाडीह मोड़ निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. बालिका के पिता के आवेदन पर सोमवार को चास थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में धनबाद के कतरास, राम कनाली कोलियरी निवासी राहुल […]
बोकारो : चास के योधाडीह मोड़ निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. बालिका के पिता के आवेदन पर सोमवार को चास थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में धनबाद के कतरास, राम कनाली कोलियरी निवासी राहुल दास, मनसा दास व मनसा दास की पत्नी को अभियुक्त बनाया गया है.
पिता के अनुसार, उनकी पुत्री गत 18 जनवरी की सुबह चास में कोचिंग करने गयी थी. देर शाम वह जब नहीं लौटी, तो पिता कोचिंग गये. कोचिंग संचालक ने बताया कि बालिका आज अनुपस्थित है. इसके बाद गुमशुदगी का सनहा स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया. 21 जनवरी को राहुल नामक युवक ने अपने मोबाइल फोन से कॉल कर बताया कि बालिका उसके साथ है. कुछ दिनों में उसे घर पहुंचा दिया जायेगा. इसके बाद से राहुल का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. काफी खोजबीन करने के बाद बालिका के पिता ने सोमवार को चास थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
हरला : वारंटी गिरफ्तार
हरला. हरला थाना पुलिस ने पुराने मामले के वारंटी सेक्टर आठ के मांझी टोला निवासी पवन कुमार मांझी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. श्री मांझी के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement