9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड में रहने वाले आम लोगों से लिया फीड बैक

चास : दिल्ली की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को भी सर्वेक्षण किया. इस दौरान क्यूसीआइ की टीम ने चास में ओडीएफ को ले निरीक्षण किया. साथ ही कॉमर्शियल एरिया, दुकानदारों से स्वच्छता पर फीड बैक लिया. दूसरे दिन सर्वेक्षण भारत सरकार के नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव […]

चास : दिल्ली की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को भी सर्वेक्षण किया. इस दौरान क्यूसीआइ की टीम ने चास में ओडीएफ को ले निरीक्षण किया. साथ ही कॉमर्शियल एरिया, दुकानदारों से स्वच्छता पर फीड बैक लिया. दूसरे दिन सर्वेक्षण भारत सरकार के नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव मुकुंद कुमार सिन्हा की देख-रेख में हुआ. श्री सिन्हा ने नगर निगम द्वारा निर्मित प्लास्टिक बिटूमीन सड़क सहित अन्य खर्च का निरीक्षण किया. वहीं टीम के वरीय एस्सर रणधीर कुमार व जूनियर एस्सर वैभव राव ने दूसरे दिन भी सर्वेक्षण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की. जूनियर एस्सर प्रणव नायक ने दूसरे दिन छूटे रिहायशी क्षेत्र,

कॉमर्शियल एरिया, स्लम व अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों का सर्वे किया. इस दौरान आम लोगों से चास नगर निगम की कार्य संस्कृति से संबंधित फीड बैक लिया.

आम जनता से फीड बैक : क्यूसीआइ टीम ने देर शाम निगम क्षेत्र के लोगों से दूरभाष पर स्वच्छता अभियान फीड बैक लिया गया. आम जनता से प्राप्त फीड बैक से सर्वे टीम संतुष्ट दिखी. अधिकांश जनता ने चास नगर निगम के समर्थन में फीड बैक दिया. दूरभाष पर पुरुष के साथ-साथ महिलाओं से भी नगर निगम की कार्य संस्कृति का फीड बैक लिया गया. वहीं भारत सरकार नगर निगम विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री सिन्हा ने ऑन द
स्पॉट कार्य का निरीक्षण बोकारो डीसी राय महिमापत रे, चास एसडीएम मेनका, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मेयर भोलू पासवान के साथ किया. साथ ही निगम कार्यालय में बोकारो डीसी श्री रे की मौजूदगी में भी नगर निगम का फीड बैक लिया.
टीम ने यहां किया सर्वे कार्य : पुराना बांध राम नगर कॉलोनी, भोलूर बांध, महतो बांध, माइथान बांध, खेदाडीह, सोलागीडीह, भालसुंधा, तेलीडीह, वीर चौक, विस्थापित पुर्नवास क्षेत्र सहित अन्य आधा दर्जन कॉलोनियों का सर्वे किया. साथ ही इन क्षेत्रों को फोटो दिल्ली मुख्यालय भेजा गया.
1969 पर करें मिस कॉल, निगम को मिलेगा नंबर : गंदे शहर का दाग धोने में सहयोग करें. 1969 में मिस कॉल करें. रैंकिंग सुधार में मदद मिलेगी. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार व मेयर भोलू पासावन ने आम लोगों से चास को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए सहयोग करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें