छात्राओं से स्कूल का शौचालय साफ कराने का आरोप
Advertisement
अभिभावकों ने की मुखिया से शिकायत
छात्राओं से स्कूल का शौचालय साफ कराने का आरोप जैनामोड़ : उत्क्रमित मवि, कुंडौरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जबरन स्कूल का शौचालय साफ कराने के मामले में दो छात्राओं के अभिभावकों ने स्थानीय मुखिया टीना देवी व वार्ड सदस्य सहवान अंसारी को अलग-अलग पत्र लिखा है. मुखिया टीना देवी ने मामले में अपने आवासीय कार्यालय में […]
जैनामोड़ : उत्क्रमित मवि, कुंडौरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जबरन स्कूल का शौचालय साफ कराने के मामले में दो छात्राओं के अभिभावकों ने स्थानीय मुखिया टीना देवी व वार्ड सदस्य सहवान अंसारी को अलग-अलग पत्र लिखा है. मुखिया टीना देवी ने मामले में अपने आवासीय कार्यालय में पांच फरवरी को दोनों पक्षों की बैठक बुलायी है.
स्कूल के कक्षा सात की साइना प्रवीण के पिता अकील अंसारी ने मुखिया को लिखे पत्र में यह बताया है कि बीते तीन फरवरी को स्कूल के शिक्षकों के निर्देश पर कक्षा के मॉनीटर छात्राओं ने उनकी पुत्री को शौचालय की सफाई करने को कहा गया़ दबाव में आकर साइना ने शौचालय की सफाई कर दी़ स्कूल से घर लौटने के बाद साइना की तबीयत बिगड़ गयी़
वहीं चार फरवरी को भी उनकी भतीजी कक्षा सात की रोशनी प्रवीण से पुन: शौचालय की सफाई करायी गयी. पत्र में स्कूल की एक पारा शिक्षिका पर छात्राओं के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगा है.
इधर मामले में प्रअ मणिलाल मांझी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं से शौचालय साफ करवाने की बात को सिरे से खारिज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement