21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना में बोकारो लक्ष्य से पीछे

बोकारो: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बोकारो जिले में कुल 7654 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक कोटि में 1686 इकाई, अन्य कोटि में 2087 इकाई, अनुसूचित जाति कोटे में 1905 तथा अनुसूचित जन जाति कोटि में 2016 इकाई आवास का निर्माण करना है. अब तक […]

बोकारो: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बोकारो जिले में कुल 7654 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक कोटि में 1686 इकाई, अन्य कोटि में 2087 इकाई, अनुसूचित जाति कोटे में 1905 तथा अनुसूचित जन जाति कोटि में 2016 इकाई आवास का निर्माण करना है. अब तक जिला में मात्र 76 प्रतिशत लाभुक ही पंजीकृत हुए हैं अर्थात 5877 लाभुकों का पंजीकरण हुआ है. आवास योजना में राज्य स्तर पर बोकारो जिले की स्थिति दयनीय है. 15 दिसंबर तक सभी लाभुकों का पंजीकरण कर एफटीओ के माध्यम से भुगतान करना था. इस योजना में अब तक 2136 इकाई का जियो टैगिंग किया जा सका है. मुख्य सचिव के निर्देश पर आवास योजना का लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह मनाया जा रहा है.
जिला के पदाधिकारियों को दिया है जिम्मा
डीसी राय महिमापत रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्ति व कार्य में तेजी लाने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंड वार जिम्मा सौंपा है. पेटरवार प्रखंड में डीपीएलआर डायरेक्टर एसएन उपाध्याय, चास में चास एसडीएम मेनका, चंदनकियारी में डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, बेरमो में जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, नावाडीह में कार्यपालक दंडाधिकारी चास बिजय राजेश बारला, चंद्रपुरा में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, गोमिया में बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी, जरीडीह में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय व कसमार में जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार को दिया गया है.
किस प्रखंड में कितनी इकाई बनेगा आवास : जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7654 इकाई आवास का निर्माण किया जाना है. बेरमो प्रखंड में 19, चंदनकियारी में 1754, चंद्रपुरा में 100, चास में 1374, गोमिया में 2662, जरीडीह में 346, कसमार में 177, नावाडीह में 693 व पेटरवार प्रखंड में 529 इकाई आवास का निर्माण किया जाना है.
निर्देश के बावजूद लाभुकों के पंजीकरण एवं स्वीकृति की अपेक्षित प्रगति नहीं की गयी है. इसके कारण जिला का प्रदर्शन ठीक नहीं है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह मनाया जा रहा है. जल्द लक्ष्य की प्राप्ति होगी.
राम लखन प्रसाद गुप्ता,डीडीसी ,बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें