17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता थीम पर 400 बच्चों का ड्रील

बोकारो: देश भक्ति का जज्बा… माइ नेशन-माई प्राइड… राजस्थानी लोक नृत्य का उत्साह… राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय फूल कमल, राष्ट्रीय झंडा तिरंगा… यह सब बुधवार को एक साथ दिखा. मौका था दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई के 29वें वार्षिक खेल दिवस का. मुख्य अतिथि बोकारो के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश […]

बोकारो: देश भक्ति का जज्बा… माइ नेशन-माई प्राइड… राजस्थानी लोक नृत्य का उत्साह… राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय फूल कमल, राष्ट्रीय झंडा तिरंगा… यह सब बुधवार को एक साथ दिखा. मौका था दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राइमरी इकाई के 29वें वार्षिक खेल दिवस का. मुख्य अतिथि बोकारो के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद ने वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ओपन की. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद व विशिष्ट अतिथि डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने ध्वज फहरा कर व गुब्बारा उड़ा कर खेल दिवस का उद्घाटन किया.

स्वागत भाषण डीपीएस प्राइमरी इकाई की हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने किया. बच्चों ने स्वागत गीत आओ री सखियां शुभ दिन आयो… व स्कूल गीत आया है नया सवेरा ज्ञान का जहां बसेरा… की सुमधुर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. 400 बच्चों ने राष्ट्रीय एकता थीम पर बहुत ही आकर्षक समूह ड्रील व फील्ड डिस्प्ले की प्रस्तुति कर सबका मन जीत लिया.

राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति भी काबिलेतारीफ रही. प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल परिसर गूंज उठा. रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे काफी आकर्षक दिख रहे थे. खेल-कूद स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत झेलम हाउस ने प्रथम, चिनाव हाउस ने द्वितीय व गंगा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सतलज चौथे, जमुना पांचवें व रावी हाउस को छठा स्थान मिला.
शिक्षकों के लिए भी खेल स्पर्धा आयोजित : शिक्षकों के लिए भी खेल स्पर्धा आयोजित हुई. विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि संजय प्रसाद, डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने पुरस्कृत किया. समापन राष्ट्रगान से हुआ. मंच संचालन शिक्षिका ममता त्रिपाठी व मीनाक्षी भट्टाचार्या ने किया. आयोजन की सफलता में सुपरवाईजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा, गतिविधि प्रभारी सुनीता भारद्वाज, खेल शिक्षिका उषा श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, कला शिक्षक कामिनी कांता स्वेन, नृत्य शिक्षिका स्वीटी अनिल कुमार, सौरभ चटर्जी, संगीत शिक्षक जय प्रकाश सिन्हा, भास्कर रंजन डे, विभिन्न सदनों के वार्डेन सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें