अतुल सभरवाल की फिल्म औरंगजेब की कहानी गुड.गांव की थी और शायद इसी वजह से इस फिल्म ने दिल्ली और एनसीआर में खूब बिजनेस किया. यश्राज की इस फिल्म को छोटे शहर के लोगों ने काफी पसंद किया.
हालांकि फिल्म ने ओपनिंग अच्छी नहीं की थी. लेकिन वीकेएंड कलेक्शन लगभग 13 करोड. का रहा. अर्जुन कपूर की यह दूसरी फिल्म थी और दर्शकों ने उन्हें इस अंदाज में पसंद किया. हालांकि मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर पायी.