10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक पहचान बनाने की जरूरत

आयोजन. मारवाड़ी समाज धनबाद प्रमंडल का सम्मेलन, बोले प्रदेश अध्यक्ष धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के लोगों ने लिया भाग चास : मारवाड़ी समाज राष्ट्रहित व समाज हित में बेहतर काम कर रहा है. इसके बाद भी इस समाज को अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इसके लिए इस समाज को अब राजनीतिक पहचान […]

आयोजन. मारवाड़ी समाज धनबाद प्रमंडल का सम्मेलन, बोले प्रदेश अध्यक्ष

धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के लोगों ने लिया भाग
चास : मारवाड़ी समाज राष्ट्रहित व समाज हित में बेहतर काम कर रहा है. इसके बाद भी इस समाज को अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इसके लिए इस समाज को अब राजनीतिक पहचान बनाने की जरूरत है. इसके लिए संगठन का विस्तार करने की जरूरत है. संगठन में युवा सदस्यों को अधिक से अधिक भागीदारी देने का समय आ गया है. यह कहना है प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया का. वह रविवार को चास मारवाड़ी पंचायत भवन में धनबाद प्रमंडल क्षेत्र का आयोजित मारवाड़ी सम्मेलन में बोर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेहतर समाज निर्माण करने का समय आ गया है. इस दिशा में सभी काे चिंतन करने का समय आ गया है. चिंतन से ही इस समाज को राजनीतिक पहचान दिलायी जा सकती है. साथ ही समाज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बन सकता है.
संगठन की ताकत हैं सदस्य : मित्तल : प्रदेश महामंत्री मंत्री बसंत कुमार मित्तल ने कहा कि व्यवस्था की दृष्टि कोण से राज्य में संगठन को छह प्रमंडल में बांटा गया है. इसमें धनबाद प्रमंडल की विशेष पहचान है. इस पहचान को अन्य प्रमंडलों में भी बनाने का समय आ गया है. इसके लिए संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जा रहा है. यह एक बेहतर परंपरा है. इस काम को आगे भी करने की जरूरत है. ताकि इसका संदेश दूसरे समाज में भी जाये. तभी समाज में बदलाव आयेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमंडलीय उपाध्यक्ष केदारनाथ मित्तल ने की. मौके पर महेंद्र भगेनिया, प्रमंडल मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित धनबाद व गिरिडीह मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे.
बोकारो जिला का मारवाड़ी सम्मेलन संपन्न
बोकारो जिला का मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन रविवार को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में आयोजन किया गया. जिसमें समाजहीत में काम करने का फैसला लिया गया. साथ ही समाज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सांझा प्रयास करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव कुमार मेहरिया ने की. वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री संजय वैध प्रस्तुत किया. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ मुरारी प्रसाद केजरीवाल, डॉ रतन केजरीवाल, डॉ प्रकाश मुनका, जगदीश जगनानियां, रामदास सिगंला, महिला मोरचा अध्यक्ष काजल भालोटिया, गोपाल मुरारका, शिवहरि बांका, सुभाष केजरीवाल, प्रयाग केजरीवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें