बीएसएल. सड़क सुरक्षा को ले सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में स्पर्द्धाएं
Advertisement
जारी रहेगा जागरूकता अभियान
बीएसएल. सड़क सुरक्षा को ले सप्ताहव्यापी कार्यक्रम में स्पर्द्धाएं बोकारो : नौ जनवरी से जारी सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का समापन शनिवार को हुआ. अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में आयोजित समापन समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधकगण, […]
बोकारो : नौ जनवरी से जारी सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का समापन शनिवार को हुआ. अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में आयोजित समापन समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधकगण, विभागीय सुरक्षा अधिकारी सहित सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सदस्य उपस्थित थे. उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं)
ए रौतेला ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान संयंत्र में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. समापन समारोह में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी. कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
16 से 18 तक सुबह आठ से पांच बजे तक बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति
बोकारो. सेक्टरवासी अलर्ट! 16 से 18 जनवरी तक सुबह आठ से शाम पांच बजे के बीच विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट संबंधित कार्य के संपादन के लिए आगामी 16, 17 व 18 जनवरी को 132 केवी टाउनशिप सब-स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर 3 टी, 4 टी व 5 टी का शर्ट-डाउन लिया जायेगा. शर्ट-डाउन के कारण उक्त तीनों दिन नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
टीपीएल ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
नौ से 15 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए शनिवार को टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सभी कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने व नियमों का पालन कैसे हो इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. रैली में मुख्य रूप से अभिषेक प्रसाद, एम जेढ हलदार, सुधीर त्रिपाठी, जितेंद्र साहू, समीरन करण, रितेश कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, तारिक हुसैन, डी मजूमदार, मृत्युंजय चौबे, डी मुखर्जी, के रामालिंगम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement