Advertisement
डीपीएस स्टार कांटेस्ट में बच्चों ने बिखेरा जलवा
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की सीनियर इकाई के विद्यार्थियों के लिए ‘डीपीएस स्टार कांटेस्ट’ का आयोजन हुआ. सत्र 2016-17 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छह से 11 तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सोलो व ग्रुप इवेंट्स में हिस्सा लिया. फाइनल के विजेताओं को डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन […]
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की सीनियर इकाई के विद्यार्थियों के लिए ‘डीपीएस स्टार कांटेस्ट’ का आयोजन हुआ. सत्र 2016-17 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छह से 11 तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सोलो व ग्रुप इवेंट्स में हिस्सा लिया. फाइनल के विजेताओं को डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने एसेंबली में पुरस्कृत किया.
डीपीएस स्टार कांटेस्ट के ये रहे विजेता : डीपीएस स्टार कांटेस्ट के फाइनल में इंस्ट्रूमेंटल सोलो में विवेक पाठक ने प्रथम, प्रदीप्तो दास ने द्वितीय व सात्विक शुभम ने तृतीय, इंस्ट्रूमेंटल ग्रुप में प्रनीत व ग्रुप को प्रथम, अपूर्वा चौधरी व ग्रुप को द्वितीय व पीयूष राय व ग्रुप को तृतीय, सोलो डांस में आरव राज सिंह ने प्रथम, इशिका दत्ता ने द्वितीय व काव्या झा व दीया सिन्हा ने संयुक्त रूप से तृतीय, सोलो सांग (जूनियर) में हार्दिकश्री को प्रथम, अस्मिता शर्मा व ईशान गुप्ता को संयुक्त रूप से द्वितीय व ऋतांकर भट्टाचार्या को तृतीय, सोलो सांग (सीनियर) में समृद्धि शेखर को प्रथम, दिव्य जोति पांडेय व शाश्वत प्रतीक को संयुक्त रूप से द्वितीय व रोहित सहाना व वर्णित श्री को संयुक्त रूप से तृतीय, विजुअल आर्ट सोलो में अंशुमान अंश ने प्रथम, अलिशा सिद्दिकी ने द्वितीय, आदित्य सिन्हा व आर्यन आनंद ने संयुक्त रूप से तृतीय, विजुअल आर्ट ग्रुप में तनीषा निधि (ग्रुप) को प्रथम, श्रेया शर्मा (ग्रुप) व अंजली कुमार (ग्रुप) को संयुक्त रूप से द्वितीय, हितेन राज सिंह (ग्रुप) व तेजस वत्सल (ग्रुप) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement