23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने के लिए जनता बनाये दबाव : समरेश सिंह

जैनामोड़: बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा कि जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने के लिए सरकार भले ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में बन जाने की फरमान जारी कर दिया है, लेकिन यह मांग तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक जनता दबाव नहीं बनायेगी. गुरुवार को जैनामोड़ में मुरारी सिंह के आवास में आयोजित […]

जैनामोड़: बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा कि जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने के लिए सरकार भले ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में बन जाने की फरमान जारी कर दिया है, लेकिन यह मांग तब तक पूरी नहीं होगी, जब तक जनता दबाव नहीं बनायेगी.

गुरुवार को जैनामोड़ में मुरारी सिंह के आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने कहा कि जैनमोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग अलग झारखंड बनने के बाद से ही की जा रही है़ खुद विस में चार बार मांग उठा चुका हूं. सरकार ने उस वक्त संज्ञान भी लिया, फाइलें बढ़ी भी. लेकिन, स्थानीय विधायक-सांसद की दिलचस्पी नहीं लेने से यह मांग लटकी हुई है.

मनोज सिंह ने कहा कि अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्व काल में ही जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग उठायी गयी थी. श्री सिंह ने कहा कि जरीडीह प्रखंड के खुंटरी में 1800 एकड़ भू-भाग सरकार के अधीन है, इसलिए जैनामोड़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने पर भी पहल होनी चाहिए़ एक सवाल के जवाब में समरेश सिंह ने कहा कि 100 में मोदी सरकार को 70 व रघुवर सरकार को 35 अंक दिया जा सकता है़ मौके पर एसएन ओझा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, छोटू सिंह, उमाशंकर सिंह, रंजीत महतो, विनोद सिंह आदि मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें