14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल: सुरक्षा पहलुओं से अवगत हुए स्टूडेंट्स

बोकारो: सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में बीएसएल संचालित विद्यालय बीआइएसएसएस-2 सी में विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया़. उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके सिंह, उप महाप्रबंधक (शिक्षा) अरविंद प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) मनोज अग्रवाल, सहायक […]

बोकारो: सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में बीएसएल संचालित विद्यालय बीआइएसएसएस-2 सी में विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर विभिन्न स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया़.

उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके सिंह, उप महाप्रबंधक (शिक्षा) अरविंद प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) मनोज अग्रवाल, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) पीके सिंह, बीआइएसएसएस-2सी विद्यालय के प्राचार्य आर झा, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व बच्चे कार्यक्रम के तहत लगभग 130 बच्चों ने निबंध, ड्रॉइंग व वाक प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को श्री सिंह व श्री झा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के वरीय शिक्षक आर शर्मा व उनकी टीम ने अपना योगदान किया़ एक अन्य कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से प्लांट के विभिन्न स्थानों पर भारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिये एक अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें