सेंधमारी कर घटना को दिया अंजाम
Advertisement
बाघमारा में जेवर दुकान से साढ़े छह लाख की चोरी
सेंधमारी कर घटना को दिया अंजाम 140 ग्राम सोना व सात-आठ किलो चांदी के जेवरात ले गये चोर बाघमारा : थाना क्षेत्र के डुमरा–हरिणा मुख्य मार्ग पर डुमरा हॉस्पिटल के सामने भगवती अलंकार ज्वेलर्स में चोरों ने शनिवार की रात सेंधमारी कर छह लाख 50 हजार रुपये के गहने की चोरी कर ली. दुकानदार कतरास […]
140 ग्राम सोना व सात-आठ किलो चांदी के जेवरात ले गये चोर
बाघमारा : थाना क्षेत्र के डुमरा–हरिणा मुख्य मार्ग पर डुमरा हॉस्पिटल के सामने भगवती अलंकार ज्वेलर्स में चोरों ने शनिवार की रात सेंधमारी कर छह लाख 50 हजार रुपये के गहने की चोरी कर ली. दुकानदार कतरास बाजार निवासी शिवलाल सोनार ने शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि वह शनिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर चले गये. रविवार को 11.30 बजे दुकान खोलने पर देखा कि अलमारी टूटी हुई है. चोरों ने पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अलमारी से 140 ग्राम सोना के जेवरात (कीमत 3 लाख 75 हजार) व सात-आठ किलो चांदी के जेवरात (कीमत 2 लाख 80 हजार) चोरी कर ली. शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा थाना के अनि कार्तिक भगत एवं पति बारला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी.
लगातार घटना से लोगों में आक्रोश : क्षेत्र में बढ़ते अपराध से आम जनता में बाघमारा पुलिस के प्रति आक्रोश है. बाघमारा पुलिस पूर्व में हुई घटनाओं के उद्भेदन में भी विफल साबित हो रही है. इससे पूर्व दो महीने में हॉस्पिटल कॉलोनी में दो चोरी की बड़ी घटनाएं घट चुकी है. कॉलोनी निवासी फुलारीटांड़ कोलयरी के कार्मिक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह के आवास में सेंधमारी कर दो लाख व प्रवीण सिंह के घर से तीन लाख की संपत्ति चोरी हुई थी.
खोजी कुत्ता को भी नहीं मिला सुराग
मामले के उद्भेदन के लिए बोकारो से खोजी कुत्ता मंगाया गया. कुत्ता दुकान में चोरों के छुटे हुए कपड़े को सूंघ कर कॉलोनी की टूटी बाउंड्रीवाल होकर तालाब तक गया. इसके बाद कुत्ता आगे नहीं बढ़ सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement