बोकारो: नेतृत्व महाप्रबंधक अखिलेश प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने क्यूसी समूहों की सराहना की. उन्होंने क्यूसी तकनीक के इस्तेमाल से समस्याओं का समाधान निकालने का संदेश दिया. हरेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.
सहायक प्रबंधक व विभागीय क्यूसी समन्वयक डीके ईश्वर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रस्तुतीकरण में सीइडी विभाग की पांच क्यूसी टीम ने हिस्सा लिया.
इसमें लगभग 45 सदस्य मौजूद थे. संचालन कनीय प्रबंधक एसएन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन श्री ईश्वर ने किया. मौके पर उप महाप्रबंधक रवींद्र शर्मा, शालिग्राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक केके गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद, सहायक प्रबंधक पी मिंज, उमेश चंद्र विद्यार्थी मौजूद थे.