10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले धुंध फिर बादल ने बिगाड़ा सूर्य का टाइम टेबल

बोकारो : सोमवार को बोकारो देर से जागा. अलर्म लगा कर सोने वाले भी बिछावन से चिपके रहे. कारण बना धुंध. धुंध ने सूर्य को इस कदर अपने आगोश में ले लिया था कि दिन ही देर से हुई. आलस को त्याग कर जब लोगों ने बिछावन छोड़ा, तो सूर्य का दीदार नहीं हुआ. बाकी […]

बोकारो : सोमवार को बोकारो देर से जागा. अलर्म लगा कर सोने वाले भी बिछावन से चिपके रहे. कारण बना धुंध. धुंध ने सूर्य को इस कदर अपने आगोश में ले लिया था कि दिन ही देर से हुई. आलस को त्याग कर जब लोगों ने बिछावन छोड़ा, तो सूर्य का दीदार नहीं हुआ. बाकी का कसर गिरते तापमान ने पूरा कर दिया. बोकारो ठंड के आगोश में खो गया था. 11 बजे के बाद सूर्य धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति दर्ज कराता नजर आया. सूर्योदय व सूर्यास्त का मुश्किल से ही पता चल पाया.
धुंध के बाद बादल ने लिया बदला : सुबह की धुंध की परेशानी अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि बादलों ने जोर अजमाइश शुुरू कर दी. बादलों ने पूरे दिन सूर्य को कैदी बना कर रखा. लाख कोशिश के बाद भी सूर्य बादल की चादर से बाहर नहीं निकल सके. छिटपुट बारिश भी हुई. असर तापमान पर हुआ. रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 02 डिग्री गिरावट दर्ज की गयी. वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री नीचे लुढ़का. सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 09 डिग्री दर्ज किया गया.
ठिठुर-ठिठुर कर चलने की मजबूरी : चाहे कितनी भी ठंड हो, कार्यालय की घंटी लोगों को बुला ही लेती है. सोमवार को भी कुछ ऐसा हुआ. लोग ठिठुरते कदम से कार्यालय पहुंचे. लेकिन, जिन्हें मजबूरी नहीं थी वे घर में दुबके रहे. इसका असर सड़क पर देखने को मिला. सड़क पर वीरानीयत महसूस की जा सकती थी. इक्के-दुक्के वाहन ही सड़क की खुबसूरती बढ़ाते नजर आये. दोपहर बाद भी सड़क आम दिनों के मुकाबले खाली ही दिखी. बाजार की रौनक भी गायब दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें