बोकारो : चास के गौश नगर निवासी सबीर मिस्त्री को झांसा देकर एक जालसाज ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और ढाई लाख रुपये की खरीदारी कर ली. प्राथमिकी शनिवार को सेक्टर 4 थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. मिस्त्री के अनुसार, वह गत 24 दिसंबर को सेक्टर चार स्थित एटीएम पैसा निकासी करने गये थे. इसी दौरान उन्हें एक युवक मिला. युवक ने बताया : यहां एटीएम काम नहीं कर रहा है. नया मोड़ स्थित इलाहाबाद एटीएम में पैसा मिल जायेगा.
युवक की बात में आकर मिस्त्री इलाहाबाद एटीएम आये. उक्त युवक भी अपना पैसा निकालने की बात कह इलाहाबाद एटीएम चला आया. यहां पैसे निकासी के दौरान युवक ने उन्हें झटका दे दिया. इसी दौरान युवक ने एटीएम बदल कर दूसरा एटीएम थमा दिया. इलाहाबाद एटीएम से भी पैसा नहीं निकला. युवक ने बताया : यहां भी एटीएम खराब है. इसके बाद मिस्त्री अपने घर चले गये. दो दिनों बाद जब मिस्त्री बैंक गये तो जानकारी मिली कि उनके खाता से ढाई लाख रुपये की खरीदारी की गयी है. मिस्त्री ने अपने एटीएम के पीछे पिन कोड लिख रखा था. इस कारण उनके खाते से पूरी रकम जालसाज युवक ने खाली कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.