बोकारो: राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान डीजीपी के साथ एडीजी बीबी प्रधान, आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा मौजूद थे.
डीजीपी से बात करने के दौरान कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एसपी जितेंद्र सिंह व जिले के सभी डीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. चुनाव के मद्देनजर डीजीपी ने एसपी को निर्देश दिया कि स्थानांतरित हुए सभी दारोगा को 23 फरवरी तक हर हाल में रिलीज कर दिया जाये.
23 फरवरी के अंदर जिले में पदस्थापित नये दारोगा की पोस्टिंग करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया. जिले के अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की जानकारी ली. संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए एसपी से सलाह मशिवरा किया