बोकारो: रेसिडेंट ऑडिट अधिकारियों को बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ.
बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) अजय कुमार ने किया. मौके पर महाप्रबंधक (एचआरडी व शिक्षा) बी मुखोपाध्याय, वरीय रेसिडेंट ऑडिट अधिकारी आरके देवधरिया, रेसीडेंट ऑडिट अधिकारी आरके उपाध्याय व प्रतिभागी रेसिडेंट ऑडिट अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में शामिल नौ रेसिडेंट ऑडिट अधिकारियों को संयंत्र के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग, कोक मेकिंग, सिन्टर मेंकिंग के अलावा ब्लास्ट फर्नेस में आयरन मेकिंग प्रक्रिया व एसएमएस 1 व एसएमएस-2/सीसीएस में स्टील मेकिंग व एचएसएम में हॉट रोलिंग के विषय में जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संयंत्र के प्रमुख इकाईयों का दौरा भी कराया जायेगा.