बोकारो: चास की नंदुवा निवासी महिला अनीता देवी ने अपने दूसरे पति पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. पुलिस ने पति विजय कुमार गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में पति के अलावे सास को भी अभियुक्त बनाया गया है. अनीता पहले से शादीशुदा व दो बच्चे की माता थी. पति की मौत के बाद विजय गिरी ने शादी करने की बात कही.
अनीता ने शादी करने से इनकार किया तो अभियुक्त ने अपना हाथ काट कर प्यार का इजहार किया. विजय के बार-बार के आग्रह करने पर परिजनों के दबाव में आकर अनीता ने विजय से पांच वर्ष पूर्व शादी कर ली.
शादी के अभी एक वर्ष पूरे भी नहीं हुए थे कि विजय अनीता व उसके बच्चों को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. थाने में मामला जाने पर बार-बार सुलह करा कर घर भेज दिया जाता है. सुलह करने के बाद फिर से अभियुक्त अनीता व उसके बच्चों के साथ मारपीट करता है. अंतत: घटना की प्राथमिकी अनीता ने चास थाना में दर्ज करा दी.