9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद का ओवरटाइम, सूर्य देवता सुस्त

बोकारो: बोकारो की सुबह आजकल देर से हो रही है. दोपहर के आने का पता नहीं चल रहा. शाम जल्द ही ढल रही है. मतलब दिन का समय घट गया, रात लंबी हो रही है. ठंड ने ताकत दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को बोकारो का न्यूनतम तापमान सात डिग्री लुढ़क गया है. रही […]

बोकारो: बोकारो की सुबह आजकल देर से हो रही है. दोपहर के आने का पता नहीं चल रहा. शाम जल्द ही ढल रही है. मतलब दिन का समय घट गया, रात लंबी हो रही है. ठंड ने ताकत दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को बोकारो का न्यूनतम तापमान सात डिग्री लुढ़क गया है. रही सही कसर बादलों ने पूरी कर दी. बादलों ने समय-समय पर सूर्य को कब्जा में लिया. शाम में हवाओं ने कनकनी का आभास कराया.

ठंड ने बिगाड़ी चाल : ठंड ने लोगों को सिकुड़ने पर विवश कर दिया. बांहे खोल जिंदगी का आनंद लेने वाला बोकारो हाथ मोड़ कर ठंड से बचने की कोशिश करता नजर आया. सुबह आठ बजे तक शहर की सड़क राहगीरों के इंतजार में विरान पड़ी रही. ऑफिस टाइम में ही लोगों ने घर से निकलने की जहमत ली. ठंड का असर ही है कि कभी नहीं रूकने वाला बोकारो चलने के पहले सोच रहा है. मोटे-मोटे कपड़ों ने लोगों की चाल बदल दी है.

सोशल मीडिया पर तू चल, मैं आया : ठंड में सोशल मीडिया लोगों के लिए आनंद का माहौल बना रहा है. एक से बढ़कर एक पोस्ट ठंड में गरमी का अहसास कर रहे हैं. नहाने के विकल्प के साथ रजाई छोडने की जंग सरीके मैसेज वायरल हो रहे हैं. घर से निकलने के पहले लोग सोशल मीडिया से तापमान की जानकारी व आस-पास के मौसम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. जानकारी के बाद भी तु चल, मैं आया वाली स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें