21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वर्ष बाद अजय को मिला इंसाफ

कार्रवाई. चास सीओ की देखरेख में जमीन कब्जा मुक्त करायी गयी आखिर यदुवंश नगर चास निवासी अजय कुमार पांडेय को इंसाफ मिल गया. छह वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद उनकी जमीन कब्जा मुक्त हुई. चास : 16 दिसंबर को प्रभात खबर में ‘दो डिसमिल जमीन कब्जा मुक्त करवाने में लगे छह साल नामक’ शीर्षक […]

कार्रवाई. चास सीओ की देखरेख में जमीन कब्जा मुक्त करायी गयी

आखिर यदुवंश नगर चास निवासी अजय कुमार पांडेय को इंसाफ मिल गया. छह वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद उनकी जमीन कब्जा मुक्त हुई.
चास : 16 दिसंबर को प्रभात खबर में ‘दो डिसमिल जमीन कब्जा मुक्त करवाने में लगे छह साल नामक’ शीर्षक समाचार प्रकाशित करने के बाद इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी. बोकारो डीसी राय महिमापंत रे के निर्देश पर चास सीओ वंदना सेजवलकर की देख-रेख में शनिवार को श्री पांडेय की दो डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त करायी गयी. साथ ही श्री पांडेय की जमीन पर बने अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. श्री पांडेय के अलावा तेलीडीह मौजा स्थित तेलीडीहटांड़ नया एनएच बना आधा दर्जन चहारदीवारी व मकान को तोड़ा गया.
श्री पांडेय के अलावा अन्य जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए चास एसडीएम शशि रंजन की ओर से चास जेपीएस विवेकानंद चौधरी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. साथ में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध निर्माण तोड़ने में लगा बुलडोजर.
मुख्यमंत्री जन संवाद में की 27 बार शिकायत
गाैरतलब है कि अजय कुमार पांडेय के पिता स्व. नंद किशोर पांडेय ने तैलीडीह मौजा स्थित तेलीडीह टांड़ में दो डिसमिल 1980 में खरीदी थी. पैसा के अभाव में पांडेय परिवार खाली जमीन पर घर नहीं बना पा रहा था. इसी का फायदा उठाते हुए डॉ नरेश कुमार ने वर्ष 2010 में जमीन को कब्जा में लेकर मकान का निर्माण करा दिया गया. इसके बाद से ही श्री पांडेय जमीन पर कब्जा करने के लिए चास अंचल कार्यालय से लेकर बोकारो डीसी तक न्याय का गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने 27 बार मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत दर्ज करायी. मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज शिकायत को लगातार जिला प्रशासन को उचित कारवाई के लिए भेजा जाता था. अंतत: प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें