7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसदीय व्यवस्था की सफलता में बेहतर तालमेल की जरूरत

बोकारो : संसदीय व्यवस्था की सफलता के लिए पक्ष व विपक्ष के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है. इन दिनों इसका अभाव देखा जा रहा है. विपक्ष सदन में हंगामा कर अपनी जिम्मेवारी से भाग रहा है. यह बातें भाजपा के झारखंड विधनसभा के सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने सेक्टर वन स्थित विधायक बिरंची नारायण के आवासीय […]

बोकारो : संसदीय व्यवस्था की सफलता के लिए पक्ष व विपक्ष के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है. इन दिनों इसका अभाव देखा जा रहा है. विपक्ष सदन में हंगामा कर अपनी जिम्मेवारी से भाग रहा है. यह बातें भाजपा के झारखंड विधनसभा के सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने सेक्टर वन स्थित विधायक बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बात की.

कहा : इन दिनों एक नयी परंपरा की शुरुआत हुई है. इसके तहत विपक्ष का काम सदन को बाधित करना रह गया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है. सभी दलों को अपने विधायकों व सांसदों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि सदन का काम ठीक से चल सके. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर झारखंड व नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया. इससे जनता का करोड़ों रुपया बरबाद हुआ.

विपक्ष अपना रहा है दोहरा मापदंड : कहा : सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी, जो नहीं हो सकी. विपक्ष दोहरा मापदंड अपना रहा है. झारखंड की संसदीय व्यवस्था को कमजोर कर रहा है. सरकार के बजट सत्र में विपक्ष सहयोग करे, तो राज्य के विकास पर कई महत्वपूर्ण निर्णय होगा. झारखंड बनने के बाद केवल राज्य का समेकित विकास नहीं हो पाया है, जो अब हो रहा है. राज्य में गठबंधन की सरकार समग्र विकास का काम कर रही है. इसके लिए झारखंड का गठन हुआ. वो काम आज हो रहा है. इसमें विपक्ष को सहयोग करने की जरूरत है. विपक्ष को हंगामा करने के बजाय अपनी बातों को संसद में तार्किक ढंग से रखनी चाहिए. ताकि गंभीरता से सरकार उचित निर्णय ले सके. मौके पर विधायक बिरंची नारायण, संजय त्यागी, सुनील गोस्वामी, कमलेश राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें