Advertisement
छह सेक्टरों में ऑप्शन पर निकला 93 सी टाइप क्वार्टर
बोकारो: बीएसएल अधिकारियों के लिए शहर के 06 सेक्टरों में 93 ‘सी’ टाइप क्वार्टर ऑप्शन पर निकला है. प्रबंधन ने इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिया है. ‘सी’ टाइप क्वार्टर की पात्रता वाले क्वार्टर लेने के इच्छुक अधिकारी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्वार्टर के लिए सिर्फ बीएसएल के इंट्रानेट […]
बोकारो: बीएसएल अधिकारियों के लिए शहर के 06 सेक्टरों में 93 ‘सी’ टाइप क्वार्टर ऑप्शन पर निकला है. प्रबंधन ने इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिया है. ‘सी’ टाइप क्वार्टर की पात्रता वाले क्वार्टर लेने के इच्छुक अधिकारी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्वार्टर के लिए सिर्फ बीएसएल के इंट्रानेट के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है. एक आवेदक अधिकतम पांच क्वार्टर की च्वाइस भर सकते हैं. क्वार्टर आवंटित होने के बाद अगले पांच वर्ष तक आवास चेंज नहीं होगा. विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है.
शहर के विभिन्न सेक्टरों में ‘सी’ टाइप क्वार्टर ऑप्शन पर निकला गया है. इनमें सेक्टर-1 में 12, सेक्टर-3 में एक, सेक्टर-4 में 45, सेक्टर-5 में 12, सेक्टर-6 में 13 व सेक्टर-12 में 10 क्वार्टर शामिल हैं. आवेदन प्राप्त होने के बाद अधिकारियों के बीच वरीयता के आधार पर क्वार्टर आवंटित किया जायेगा. क्वार्टर के लिए ‘सी’ टाइप की पात्रता रखने वाले अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी अधिकारी का ‘सी’ टाइप क्वार्टर निकला है और उन्होंने अभी तक क्वार्टर नहीं लिया है, वैसे अधिकारी भी ऑप्शन के तहत क्वार्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किस तरह के क्वार्टर का ऑप्शन : अगर कोई क्वार्टर किसी अधिकारी को आवंटित किया जाता है और वह उसमें शिफ्ट नहीं करता है, तो वह क्वार्टर खाली रह जाता है. कई क्वार्टर ऐसा भी है जो बार-बार एलॉट होता है, लेकिन कोई अधिकारी उसमें शिफ्ट नहीं करते है. वैसे क्वार्टरों को बीएसएल प्रबंधन ऑप्शन पर निकालता है. मतलब, ऑप्शन पर वैसे क्वार्टर को निकाला जाता है, जो लंबे समय से खाली पड़ा रहता है और जो क्वार्टर बार-बार एलॉट होने के बाद भी नहीं लगता है. उसी के तहत शहर के विभिन्न सेक्टरों में ‘सी’ टाइप क्वार्टर ऑप्शन पर निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement