सांसद ने डीपी से कहा कि सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत कोल हैंडलिंग प्लांट जनवरी 2015 से बंद कर दिया गया है. 145 मजदूरों का वेतन रोक कर सभी को काम से बैठा दिया गया है. सीसीएल सीएमडी व डीटी से बात कर इन मजदूरों को अन्यत्र नियोजित किया जाये. सांसद ने कहा कि सीसीएल के किसी भी एरिया में कायाकल्प योजना के तहत क्वार्टरों की मरम्मत नहीं हो रही है. वेलफेयर का सारा काम ठप पड़ा है. करगली मैदान को डेवलप करने व कथारा मैदान को स्टेडियम का रूप देने की बात प्रबंधन ने कही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. डीपी ने आश्वस्त किया कि सभी मामलों को लेकर सीसीएल के उच्च पदाधिकारियों से बात की जायेगी.
BREAKING NEWS
सीसीएल के क्वार्टरों को लीज पर देने की मांग
बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बुधवार को दिल्ली में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहनदास से मिले और कोल इंडिया व सीसीएल से जुड़ी कई समस्याओं को रखा. कहा कि एचइसी और बीएसएल की तर्ज पर सीसीएल के क्वार्टरों को भी लीज पर दिया जाये. सीसीएल में माइनिंग सर्वेयर की कमी का मामला […]
बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय बुधवार को दिल्ली में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहनदास से मिले और कोल इंडिया व सीसीएल से जुड़ी कई समस्याओं को रखा. कहा कि एचइसी और बीएसएल की तर्ज पर सीसीएल के क्वार्टरों को भी लीज पर दिया जाये. सीसीएल में माइनिंग सर्वेयर की कमी का मामला उठाते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से माइनिंग सर्वेयर की बहाली बंद है. कोल इंडिया की तरह सीसीएल में माइनिंग सर्वेयर की भी बहाली उम्र सीमा बढ़ायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement