10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ट्रॉफी निर्णायक मंडली आज बोकारो में

बोकारो : प्रधानमंत्री ट्रॉफी निर्णायक मंडली पांच नवंबर को बोकारो आयेगी. टीम के सदस्य सोमवार की शाम तक पहुंच जायेंगे. चार सदस्यीय टीम में जेसी अवजावादी, प्रो जे स्वर्णलता, प्रो विलास साह व शकील अहमद शामिल हैं. टीम के सदस्य सात दिसंबर तक बीएसएल प्लांट व शहर का जायजा लेंगे. साथ ही बीएसएल की सीएसआर […]

बोकारो : प्रधानमंत्री ट्रॉफी निर्णायक मंडली पांच नवंबर को बोकारो आयेगी. टीम के सदस्य सोमवार की शाम तक पहुंच जायेंगे. चार सदस्यीय टीम में जेसी अवजावादी, प्रो जे स्वर्णलता, प्रो विलास साह व शकील अहमद शामिल हैं. टीम के सदस्य सात दिसंबर तक बीएसएल प्लांट व शहर का जायजा लेंगे. साथ ही बीएसएल की सीएसआर गतिविधि व इआरपी प्रणाली का अवलोकन करेगी. दल के बोकारो आगमन को लेकर बीएसएल प्रबंधन सक्रिय है.

टीम सात दिसंबर को दोपहर के बाद बोकारो से रवाना होगी. आठ दिसंबर से टीम दुर्गापुर स्टील प्लांट का दौरा करेगी. पीएम ट्रॉफी दल पांच दिसंबर की शाम तक बोकारो पहुंचेगा. बोकारो दौरा के पहले दिन छह दिसंबर को इस्पात भवन के मॉडल रूम, कोक ओवन बैटरी नंबर-1 व 2, ब्लास्ट फर्नेस, सीसीएस, एचएसएम व सीआरएम-3 का मुआयना करेगा. इसके बाद बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत होंगे. दूसरे दिन दल के सदस्य बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों से अवगत होंगे. इआरपी प्रणाली का अवलोकन करेंगे. पीएम ट्रॉफी के बोकारो आगमन को लेकर बीएसएल ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें