बोकारो : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी व ग्रामीण विकास की उप सचिव नीलम लता ने शनिवार को वीडियो संवाद कर मनरेगा व इंदिरा आवास की समीक्षा की. मनरेगा आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप तेजी से डोभा निर्माण करने का निर्देश दिया. मनरेगा के लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे ने बताया : लक्ष्य को प्रखंडवार बांट दिया गया है.
4900 की स्वीकृति मिल चुकी है. आयुक्त ने एमआइएस इंट्री कराने व सोमवार से हर हाल में कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. उप सचिव नीलम लता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का आधार व पासबुक संख्या, मोबाइल नंबर जमा करने को कहा. उन्होंने लंबित इंदिरा के संबंध में जानकारी ली. डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता बताया : जिला में लगभग चार हजार इंदिरा आवास लंबित है. उप सचिव ने उसे दूसरा व तीसरा किस्त का भुगतान कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने आवास को पूरा कर फोटो अपलोड करने को कहा. विडियो संवाद के दौरान डीडीसी के अलावे इंदिरा आवास के परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी,मनरेगा के लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, जिला परिषद के अभियंता हरि दास आदि मौजूद थे.