21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने की बंदी की समीक्षा व आगजनी की निंदा

जैनामोड़ : झामुमो जिला समिति ने शनिवार को शुक्रवार की बंदी की समीक्षा की तथा आगजनी की घटना की निंदा की. बैठक जैनामोड़ स्थित झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के आवसीय कार्यालय टाड़मोहनपुर में हुई़ बैठक में पार्टी के सांगठनिक पहलुओं पर चर्चा के साथ बंदी की समीक्षा की गयी़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के […]

जैनामोड़ : झामुमो जिला समिति ने शनिवार को शुक्रवार की बंदी की समीक्षा की तथा आगजनी की घटना की निंदा की. बैठक जैनामोड़ स्थित झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के आवसीय कार्यालय टाड़मोहनपुर में हुई़ बैठक में पार्टी के सांगठनिक पहलुओं पर चर्चा के साथ बंदी की समीक्षा की गयी़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में गत 25 नवंबर की झारखंड बंद को सफल व प्रभावी बनाने में भूमिका निभानेवाले कार्यकर्ताओं को बधाई दी गयी़

बंद के दौरान बाराडीह मोड़ के समीप आगजनी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया व सभी ने घटना की निंदा करते हुए आग से झुलसे 407 के चालक दांतू के बहादुर सिंह के स्वास्थ्य की कामना की़

संघर्ष के जनतांत्रिक तरीके पर भरोसा : झामुमो के केंद्रीय सदस्य मंटू यादव ने कहा कि झामुमो किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम देने पर विश्वास नहीं करता है. झामुमो ने जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतरकर बंदी को सफल बनाया़ झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालल मांझी ने कहा कि कतिपय लोग झामुमो को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. झामुमो के लोग शांतिपूर्ण बंद कराया़ उन्होंने आगजनी की घटना की जांच की मांग की.
उन्होंने पीड़ित के साथ पार्टी के होने का भरोसा दिया. कहा : पार्टी पुलिस को भी जांच में मदद को तैयार है़ मौके पर मनीष सिन्हा, बाबूचांस सोरेन, मनोहर मुर्मू, घुनू हांसदा,पंकज जायसवाल, महेष मुंडा, संतोष महतो, जगदीश हेंब्रम, दीपक महतो, मेहीलाल मुर्मू, मनोज हेंब्रम, मो कलाम अंसारी, हसन इमाम, हारुन रसीद, उपेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें