7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3500 छात्रों की शिक्षा के लिए 50 युवाओं ने किया भिक्षाटन

आर्थिक सहयोग करते डीआइजी साकेत कुमार सिंह व पत्नी ऋचा सिंह आैर समाधान के सदस्यों ने उठाया शिक्षित समाज बनाने का बीड़ा. समाधान संस्था के वोलेंटियर्स ने किया भिक्षाटन पांच समूह में विभिन्न सेक्टरों में मांगी गयी मदद बोकारो : भीक्षा को जीविका बनाये लोगों को तो बहुतों ने देखा होगा. कभी किसी मजबूरी का […]

आर्थिक सहयोग करते डीआइजी साकेत कुमार सिंह व पत्नी ऋचा सिंह आैर समाधान के सदस्यों ने उठाया शिक्षित समाज बनाने का बीड़ा.

समाधान संस्था के वोलेंटियर्स ने किया भिक्षाटन
पांच समूह में विभिन्न सेक्टरों में मांगी गयी मदद
बोकारो : भीक्षा को जीविका बनाये लोगों को तो बहुतों ने देखा होगा. कभी किसी मजबूरी का बहाना बनाकर भीख मांगते भी कई लोग नजर आते हैं, तो कहीं पेशेवर भिखारी भी आपकी नजर में आते होंगे. आये दिन ऐसे भिखारी से आम लोगों को रूबरू होना पड़ता है. लेकिन भिक्षाटन सिर्फ जीवकोपार्जन के लिए ही हो, ऐसा हर बार नहीं होता. कभी-कभी भीख औरों की भलाई के लिए भी मांगी जाती है. शनिवार को औरों की भलाई के लिए भीख मांगते लोगों की टोली बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में नजर आयी. बात हो रही है धनबाद के संस्था ‘समाधान’ की. संस्था के 50 युवा वोलेंटियर्स 3500 गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए सेक्टर दर सेक्टर भीख मांगते नजर आये
.
डीआइजी का सहयोग व ज्ञानदान : समाधान के सदस्य कोयलांचल क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह से भी मदद मांगने पहुंचे. डीआइजी ने सदस्यों को न सिर्फ आर्थिक सहयोग दिया, बल्कि ज्ञानदान भी दिया. डीआइजी ने कहा : छवि को हमेशा बरकरार रखने की जरूरत है. इससे सफलता मिलेगी. जीवन आसान नहीं है. कहा : जिंदगी को अगर क्रिकेट माना जाये तो जरूरी नहीं है कि हर बॉल में सिक्स ही मारा जाये. कभी-कभी बॉल मिस होता है व सिंगल भी लेना पड़ता है. छवि को बनाये रखने वाला बल्लेबाज आजीवन महान बना रहता है. सदस्यों ने डीआइजी से कई सवाल पूछे.
हर ग्रुप ने कलेक्ट किया आठ हजार रुपया
टीम ने पांच ग्रुपों में बंट कर सेक्टर 04, 05, 11 व सेक्टर 12 में राशि एकत्र की. हर ग्रुप ने औसतन आठ हजार रुपया कलेक्ट किया. मालूम हो कि समाधान शिक्षा दान की पाठशाला में 3500 निर्धन विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. संगठन शिक्षा का कार्यक्रम धनबाद जिला में चला रहा है. ‘समाधान’ ‘शहीद हीरा झा संस्कार शाला’ विद्यालय का निर्माण भी कर रहा है. इसमें 300 निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. टीम की मानें तो संस्था को रमेश घोलप, छवि रंजन, सुरेंद्र कुमार झा, असीम विक्रांत मिंज समेत कई आइएएस, आइपीएस जैसे अधिकारी सहयोग दे रहे हैं.
बोकारो में भी संचालित होगा संस्थान
संस्थान अपना केंद्र बोकारो में भी संचालित करेगा. बोकारो की गीता ठाकुर ने सेंटर खोलने की बात कही. पूरी टीम ने ब्लैक हुड में लोगों से हाथ जोड़कर गरीब बच्चों के लिए भिक्षा मांगी. लोगों ने आर्थिक सहयोग के अलावा गर्म कपड़ा, खाद्य सामग्री समेत अन्य सामान भी दिये. मौके पर दीपा सिंह, आबदा प्रवीण, शुबी बावेजा, प्रीति पासवान, अध्या सिंह, अमित साव, मृगेंद्र बर्णवाल, बंटी सिंह, भोला, प्रियंक सिंह, तेजन, उमेश, रमण, नीरज समेत कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें