चास. चास नगर निगम में शुक्रवार को दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार लिया गया. इसमें स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए 225 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. निगम द्वारा गठित टास्क फोर्स द्वारा सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की गयी.
इसमें 128 अभ्यर्थियों को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने का फैसला लिया गया. मौके पर मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, एलडीएम संजय कुमार सिन्हा, शाखा प्रबंधक आध्रा बैंक चास, शाखा प्रबंधक इंडियन ओवरबीज बैंक, सीएमसी निर्मल कुमार, प्रशांत कुमार, सुजाता राय, तबसुम, दिलीप, विकास आदि मौजूद थे.
स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना : चास नगर निगम की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना किया गया. स्वच्छता जागरुकता रथ वार्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करेगा.
स्कूल-कॉलेजों में चलेगा जागरूकता अभियान : चास नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें चास को साफ व स्वच्छ सीटी बनाने के लिए विभिन्न स्कूल कॉलेज में जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता रुप के बारे में जानकारी देने का फैसला लिया गया.