Advertisement
दहशत फैला कर रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार
बोकारो: सिटी सेंटर स्थित मयूर रेडिमेड गारमेंट्स के मालिक आदित्य प्रसाद से चार लाख रुपये रंगदारी लेने के लिए अपराधियों ने उनकी कार पर गोली चलायी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर दिया. घटना 14 नवंबर 2016 की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या […]
बोकारो: सिटी सेंटर स्थित मयूर रेडिमेड गारमेंट्स के मालिक आदित्य प्रसाद से चार लाख रुपये रंगदारी लेने के लिए अपराधियों ने उनकी कार पर गोली चलायी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर दिया. घटना 14 नवंबर 2016 की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 267 स्थित व्यवसायी के आवास के पास हुई थी. पुलिस ने इस मामले में बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ निवासी युवक बबलू चौधरी व जोशी कॉलोनी लकड़ाखंदा निवासी गंगाधर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में प्रयुक्त पल्सर व हथियार भी बरामद : गिरफ्तार युवकों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया पल्सर बाइक (जेएच09एडी-6339), एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगने वाला वोडा फोन कंपनी का सिम कार्ड और एयरसेल कंपनी का एक-एक सिम कार्ड बरामद किया गया है. गोली चलाने के चार दिन के बाद उक्त दोनों सिम का इस्तेमाल कर युवकों ने व्यवसायी से चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.
घटना के उद्भेदन में ये थे शामिल : गोली कांड की उक्त घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी. इसमें सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, दारोगा महेंद्र सिंह, हवलदार दिवाकर हेंब्रम, सिपाही सिदेश्वर प्रसाद सिंह, चंदन कुमार व होम गार्ड चालक चंदन कुमार सिंह शामिल थे.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी वाइएस रमेश ने सेक्टर एक सी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया : गत 14 नवंबर की रात जब मयूर ड्रेसेस के मालिक आदित्य प्रसाद अपनी दुकान बंद कर को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से उनकी कार पर गोली चलायी. एक गोली फायर कर अपराधी भाग गये. चार दिनों के बाद 18 नवंबर को व्यवसायी के मोबाइल फोन पर अपराधियों ने फोन कर चार लाख रुपये रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने व्यवसायी को धमकी दी कि अगर उन्हें रंगदारी नहीं मिली तो इस बार गोली कार में नहीं उनके शरीर में मारी जायेगी. व्यवसायी ने इस बात की सूचना एसपी को दी. पुलिस ने अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बबलू चौधरी व उमेश कुमार गिरिडीह जिला के बगोदर व डुमरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं. दोनों शातिर अपराधी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement