बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम पर लगेगी मुहर
Advertisement
बीएसएल : पेंशन स्कीम को लेकर एनजेसीएस की बैठक आज
बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम पर लगेगी मुहर 01 जनवरी 2012 से कर्मियों को मिलेगा स्कीम का लाभ बोकारो : बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (एनजेसीएस) की सब कमेटी की बैठक 22 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में बोकारो स्टील प्लांट सहित […]
01 जनवरी 2012 से कर्मियों को मिलेगा स्कीम का लाभ
बोकारो : बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (एनजेसीएस) की सब कमेटी की बैठक 22 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक में बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की विभिन्न इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पेशन स्कीम के अंतिम प्रारूप पर मुहर लगेगी. बैठक में पेंशन मुद्दे पर प्रबंधन व यूनियन नेता मिल कर प्रारूप तय करेंगे. इसके तहत विभिन्न वर्ग के कर्मचारियों को कितना पेंशन मिलेगा,
इसपर विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रारुप पर हस्ताक्षर होगा. स्कीम का लाभ कामगारों को 1 जनवरी 2012 से मिलेगा. नयी पेंशन स्कीम में कामगारों को अलग-अलग तरह के विकल्प मिलेंगे. इसके तहत वे अपने पेंशन स्कीम का चुनाव कर सकते है. कर्मचारियों के पास अपनी सुविधा के अनुसार कटौती की राशि तय करने के अलावा जीवन पर्यंत तक भुगतान, आजीवन पेंशन, मृत्यु उपरांत नामित को राशि वापस करना, कर्मचारी को आजीवन पेंशन व मृत्यु उपरांत उसकी पत्नी को आधा पेंशन व पत्नी को पूरा पेंशन आदि विकल्प दिये जायेंगे. बैठक की ओर बीएसएल सहित पूरे सेल के कर्मी टकटकी लगाये बैठे हैं. पेंशन निर्धारण के लिए सब कमेटी गठित की गयी है.
बोकारो : बीएसएल व बीपीएससीएल के पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रितों को ‘आवास लाइसेंस योजना-2016’ के तहत आवास आवंटित किया जायेगा. इसके लिए नगर सेवा विभाग संशोधित वरीयता सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है. संशोधित वरीयता 26 नवंबर के पहले जारी हो जायेगा. संशोधित लिस्ट बीएसएल के इंट्रानेट व नगर सेवा भवन के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगा.
उसके बाद क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. लाइसेंस पर 1000 क्वार्टर विभिन्न सेक्टरों में आवंटित किया जायेगा. इसके लिए लगभग 2300 लोगों ने आवेदन दिया था. योजना के तहत सेक्टर-1, 6, 8, 9, 11 व सेक्टर-12 के ई/एफ/ईएफ प्रकार के आवास आवंटित होंगे. बीएसएल व बीपीएससीएल के वैसे पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रित जो 1
जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2016 की अवधि के दौरान बीएसएल या बीपीएससीएल से सेवानिवृत/पृथक हुए हों, उन्हें लाइसेंस पर आवास आवंटित होगा. सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1,50,000 रूपये मात्र व अन्य शुल्क के तौर पर 36,300 रुपये मात्र जमा करना है. विस्थापित श्रेणी के आवेदकों को 75,000 रूपये मात्र बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement