बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के प्रशासनिक भवन, एचआरडी सेंटर के पास रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बोकारो इस्पात संयंत्र के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक कर्मचारी की पहचान सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 37, आवास संख्या 2406 निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह (59 वर्ष) के रूप में हुई है.
श्री सिंह इस्पात संयंत्र के सीआरएम में कार्यरत हैं. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि रात्री पाली की ड्यूटी के बाद श्री सिंह संयंत्र से अपने घर बाइक से लौट रहे थे. एचआरडी सेंटर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम फिलहाल नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है.